Nojoto: Largest Storytelling Platform

बात आई जब बिछड़ने की, नसीब की बात कर के हम रो दिए।

बात आई जब बिछड़ने की,
नसीब की बात कर के हम रो दिए।
और बात आई जब मिलने की कभी,
न मिलने न देखने को सोच के रो दिए।
जमाने से लड़ जाने की बात करते थे,
पर मां-बाप के खुशियों के खातिर 
हमने एक- दूसरे को खो दिए।।

©puskar@
  #हम रो दिए।
#हम_तुम #अधूरा_इश्क़ 
#समाज #yourquotebaba #yourquote #YourQuoteAndMine  Bhavana Pandey