हिम्मत न हारने की दास्तान.... वो सब अपने ही थे जिन्होंने चलना सिखाया था .... वो सब भी अपने ही थे जिन्होंने रोते देख प्यार से चुप कराया था .... आज भी वो अपने ही है जो भरोसा तोड़ते रहते है... और वो भी अपने ही है जो हाथ छोड़ने लगते हैं.... सच है की दिल दुखता है उम्मीद छूट जाती है .... जब अपनो से ठेस लगती है तो ज़ख्म का दर्द खत्म जैसे हो ही नही पता है.... पर ये याद रखना जरूरी है तोड़ने वाले जो खुश है आज हमे ऐसे देखकर उन्हें मुहतोड़ जवाब देना है... हार नही मानी अब तक ना हार आगे माननी है.... उन्हे हमारी खुशियां छीने में मजा आता है तो उन्हे खुश रहकर ये बताना है ... की हमे हंसना आता है... आज भले ही ना हो ताकत शायद ना हो उतनी हिम्मत की जवाब दे पाए हम पर वादा खुद से ये करना है की जवाब देने वाला रुतबा हासिल करके दिखाना है.... वो हाथ क्या छोड़ेंगे.... अपने हाथों को इतना मजबूत बना है.... की छोड़े कोई भी साथ हमारा खुद ही खुद को थामकर जीवन की राह पर अकेले ही सही आगे बढ़ते चले जाना है..... हिम्मत के लिए ....... #yqdidi #ydada #yqbaba #yqhindi #yqhindiwriters #mywritingmywords #हिम्मतकेलिए