किसी फ़ितूर ने जो वश में कर लिया तुमको तो तबाही की इक चिंगारी में ढल जाओगे , न कर सकोगे उजाला ज़िंदगी में किसी नफ़रतों की किसी जंग में उलझ जाओगे , 👉🏻 प्रतियोगिता- 566 विषय 👉🏻 🌹"फ़ितूर"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य है I 🌟कृपया font size छोटा रखें जिससे wallpaper ख़राब नहीं लगे और Font color का भी अवश्य ध्यान रखें ताकि आपकी रचना visible हो। 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।