Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारा जन्म दिन है, तुम्हारे और तुम्हारे चाहने व

तुम्हारा जन्म दिन है,
तुम्हारे और तुम्हारे चाहने वालों का
त्यौहार है,
मन के किवाड़ खुले रखना,
खुशियां तुम्हारे द्वार हैं,
स्नेह के पौधे, खुशी के फूल खिलेंगे
जीवन में तुम्हारे प्रयत्न
अवश्य फूलेंगे फलेंगे
ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं
तुम्हारे लिए सब मिल कर
सुख की कामना करते हैं
खुशबू से भरा हो दिन तुम्हारा
आज है ना जन्मदिन तुम्हारा।।
 Dedicating a #testimonial to Seraphina❤️ 
तुम्हारा जन्म दिन है,
तुम्हारे और तुम्हारे चाहने वालों का
त्यौहार है,
मन के किवाड़ खुले रखना,
खुशियां तुम्हारे द्वार हैं,
स्नेह के पौधे, खुशी के फूल खिलेंगे
जीवन में तुम्हारे प्रयत्न
तुम्हारा जन्म दिन है,
तुम्हारे और तुम्हारे चाहने वालों का
त्यौहार है,
मन के किवाड़ खुले रखना,
खुशियां तुम्हारे द्वार हैं,
स्नेह के पौधे, खुशी के फूल खिलेंगे
जीवन में तुम्हारे प्रयत्न
अवश्य फूलेंगे फलेंगे
ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं
तुम्हारे लिए सब मिल कर
सुख की कामना करते हैं
खुशबू से भरा हो दिन तुम्हारा
आज है ना जन्मदिन तुम्हारा।।
 Dedicating a #testimonial to Seraphina❤️ 
तुम्हारा जन्म दिन है,
तुम्हारे और तुम्हारे चाहने वालों का
त्यौहार है,
मन के किवाड़ खुले रखना,
खुशियां तुम्हारे द्वार हैं,
स्नेह के पौधे, खुशी के फूल खिलेंगे
जीवन में तुम्हारे प्रयत्न