शब्दों की लरीया जब बनाओ तो दिल से निभाओ शब्द तब तक शब्द है जब तक आपके शब्दों से किसी को राहत मिली हो मगर जब यहि शब्द अपशब्द मे बदल जाए तो शब्दों की माला टूट कर बिखर जाती है और आत्मा रूठ सी जाती है 🎀 शब्द और अपशब्द 🎀 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 आज की प्रतियोगिता (Challenge-322) "कुछ ख़ुशियाँ" और विशेष प्रतियोगिता "भटकते रास्ते" को जीतने के लिए "शब्द और अपशब्द" पर कोलाब करना अनिवार्य है। 🎀 4 लेखकों को मिलकर कोलाब करना है और कुछ अनोखा लिखने की कोशिश करनी है। 🎀 Font छोटा रखिएगा जिससे वालपेपर खराब न हो। कम लिखिए या ज़्यादा लिखिए परन्तु अपना लिखिए।