मेरी प्यारी बहना तुम्हारा क्या कहना, इरादे हमेशा ही नेक, सबको समझती एक। पुष्षों सी तू महकती, कोयल सी तू चहकती, ओ रे प्यारी बहना रानी, गंगा का तू निर्मल पानी। लगती तुम श्याम सलोनी, अनहोनी को करती होनी, अवशिष्टों का नाश करती, ओ देवी तुम्हारा क्या कहना। त्याग, तप, धैर्य संकोच धारे, स्नेह सुधा स्वजनों पर वारे, देखकर खुश होते चाँद सितारे, परिवार का तुम ही हो गहना। --Vimla Choudhary 11/7/2021 ©vks Siyag #HBDSonikhanSiso #Onesesaon #SisterLove #janmdin_best_wishes #Dosti❤️se #feeling_loved #nojotopoem❤️ #VimlaChoudhary