Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी प्यारी बहना तुम्हारा क्या कहना, इरादे हमेशा

मेरी प्यारी बहना 
तुम्हारा क्या कहना,
इरादे हमेशा ही नेक,
सबको समझती एक।

पुष्षों सी तू महकती, 
कोयल सी तू चहकती,
ओ रे प्यारी बहना रानी, 
गंगा का तू निर्मल पानी।

लगती तुम श्याम सलोनी,
अनहोनी को करती होनी,
अवशिष्टों का नाश करती,
ओ देवी तुम्हारा क्या कहना।

त्याग, तप, धैर्य संकोच धारे,
स्नेह सुधा स्वजनों पर वारे,
देखकर खुश होते चाँद सितारे,
परिवार का  तुम ही हो गहना।

--Vimla Choudhary 
11/7/2021

©vks Siyag #HBDSonikhanSiso
#Onesesaon 
#SisterLove 
#janmdin_best_wishes 
#Dosti❤️se 
#feeling_loved 
#nojotopoem❤️ 
#VimlaChoudhary
मेरी प्यारी बहना 
तुम्हारा क्या कहना,
इरादे हमेशा ही नेक,
सबको समझती एक।

पुष्षों सी तू महकती, 
कोयल सी तू चहकती,
ओ रे प्यारी बहना रानी, 
गंगा का तू निर्मल पानी।

लगती तुम श्याम सलोनी,
अनहोनी को करती होनी,
अवशिष्टों का नाश करती,
ओ देवी तुम्हारा क्या कहना।

त्याग, तप, धैर्य संकोच धारे,
स्नेह सुधा स्वजनों पर वारे,
देखकर खुश होते चाँद सितारे,
परिवार का  तुम ही हो गहना।

--Vimla Choudhary 
11/7/2021

©vks Siyag #HBDSonikhanSiso
#Onesesaon 
#SisterLove 
#janmdin_best_wishes 
#Dosti❤️se 
#feeling_loved 
#nojotopoem❤️ 
#VimlaChoudhary
vkssiyag1555

vks Siyag

Silver Star
Growing Creator