जब कोई जाना चाहे तो उसे मुस्कराकर विदा कर देना चाहिए। क्योंकि आजादी हर किसी के हिस्से में आकर रहती हैं।। मुनासिब है कि आप उसे वक्त रहते रिहा कर दे,। सलाखें तोड़कर ,दिशाविहीन हो जाए कोई तो उम्र भर मलाल रहता है। काश अंत सुखद होता, जितना कि प्रारंभ था। ©Ruksar Bano #सुखद#प्रारंभ#अंत