आज जब रास्ते से जा रहे थे, देखा कि एक बच्चा बैठा है, जिसके बदन पर कपड़ा नहीं है, पांव में चप्पल नहीं हैं, लेकिन अपनी माँ से कह रहा था कि माँ चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा, जब तक हम साथ है। और दूसरी तरफ एक ऐसा लड़का जिसके पास सब कुछ था लेकिन,, माँ का साथ नहीं। तो वो अमीर होकर भी गरीब था और पहले वाला गरीब होकर भी दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ती था। ©prachi Happy holi to all ❤️ #WForWriters #WForWriter #holi #Happy_holi