Nojoto: Largest Storytelling Platform

संभाल कर रखों फूलों से कोमल भावों वाले रिश्तों को,

संभाल कर रखों फूलों से कोमल भावों
वाले रिश्तों को,अक्सर एक गलतफहमी 
रूपी कीड़ा ग़र लग जाये तो रिश्ते बिखरा
देता है,अपने अटूट विश्वास रूपी खाद और 
सम्मान रूपी नीर से ग्रहण करो,ग़र तुम्हें 
अपने माली रूपी बड़े की कोई काँटा रूपी
बात चुभती है तो हमेशा याद रखना काँटा
रूपी सलाह आपको भटकने से रोक लेती है,
जैसे फूलों की हिफाज़त काँटों से होती है,
वैसे ही तुम्हारी हिफाज़त बड़ों की दी गई
सलाह से होती है,हर रंग के रिश्तों के फूलों
से सजी बगिया,आपके माली रूपी बुजुर्गो ने
बड़े परिश्रम से सजाई है,इस गुलज़ार रिश्तों के 
गुलिस्तां को तुम पतझड़ में न बदलने दो,
मिलती है उनकों ख़ुशी जब उनके हर रंग 
के रिश्ते उस बगिया में खिलते हैं 
उनकी इस मुस्कान को उदासी में न 
बदलने दो। ♥️ Challenge-558 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
संभाल कर रखों फूलों से कोमल भावों
वाले रिश्तों को,अक्सर एक गलतफहमी 
रूपी कीड़ा ग़र लग जाये तो रिश्ते बिखरा
देता है,अपने अटूट विश्वास रूपी खाद और 
सम्मान रूपी नीर से ग्रहण करो,ग़र तुम्हें 
अपने माली रूपी बड़े की कोई काँटा रूपी
बात चुभती है तो हमेशा याद रखना काँटा
रूपी सलाह आपको भटकने से रोक लेती है,
जैसे फूलों की हिफाज़त काँटों से होती है,
वैसे ही तुम्हारी हिफाज़त बड़ों की दी गई
सलाह से होती है,हर रंग के रिश्तों के फूलों
से सजी बगिया,आपके माली रूपी बुजुर्गो ने
बड़े परिश्रम से सजाई है,इस गुलज़ार रिश्तों के 
गुलिस्तां को तुम पतझड़ में न बदलने दो,
मिलती है उनकों ख़ुशी जब उनके हर रंग 
के रिश्ते उस बगिया में खिलते हैं 
उनकी इस मुस्कान को उदासी में न 
बदलने दो। ♥️ Challenge-558 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
preciouskuditaru3399

id default

New Creator