मौत बनके ख़ुशी पल में बिखर जाएगी। ज़िन्दगी ख़्वाब के मानिंद गुज़र जाएगी! जिंदगी मौत है मौत तो एक दिन आना है । न साथ कुछ आया है न साथ कुछ जाना है।। नेकी ही बुनियाद है जन्नत की अये लोगो। दरवेश हो या फकीर सब का यही बताना है।। मौत के नाम पे सब की आंख भर जाएगी। आख़िर नेकी से आख़रत तो संवर जाएगी.. मौत बनके ख़ुशी पल में बिखर जाएगी। ज़िन्दगी ख़्वाब के मानिंद गुज़र जाएगी! ✍️क़ाज़ी अज़मत कमाल