गूंज रहा हर घर आँगन राममय में सब हुए मगन वो राम जो साधु संत है वो जो आदि अनंत है वो जो संसार के रचयिता है वो जो स्वर्ण लंका के विजेता है वो सत्य राह के दर्पण है राम स्वयं मर्यादा पुरूषोत्तम है तुम मंदिर क्यो बनाते हो उन्हे मन मे क्यो न बसाते हो राम नाम से तर्पण है उनकी भक्ति में ये जीवन अर्पण है ।। जय श्री राम ।। #raamnavami #jaishreeram #quotesbychaube #poetrycommunity