क्या इस बरसात में भीगने पर भी तुम्हें मेरे प्यार का एहसास नहीं हुआ जबकि वो तो इस बरसात की बूंद बूंद में टपक रहा है ध्यान से देखो इस गीले आसमान की और मेरे इश्क़ का बादल, तुम्हारे लिए, ज़ोर ज़ोर से गरज रहा है #बारिश #इश्क़ #बूंद #टपकती #मोहब्बत