हर किसी को अपनी जिंदगी में एक सच्चा दोस्त बनाना चाहिए , क्योंकि एक सच्चे दोस्त से बुरा वक्त भी अच्छा हो जाता है,, सच्चे दोस्त हर किसी की किस्मत में नहीं होते हैं,, और वो इंसान जिंदगी में बिना दोस्त के रह जाता है,, खोये नहीं अपनी जिंदगी में अपनी सच्ची दोस्ती को क्योंकि सूने घर में अक्सर हंसती खेलती जिंदगी गुमनाम हो जाती है ,, अकेले रह जाते हैं लोग और पहचान को जाती है वक्त तो रेत के जैसे निकल जाता है दोस्ती पक्की हो तो कठिनाई का रास्ता भी सरल हो जाता है।। #friendship #raulimishrashayri #raulimishrapoem