जो कुछ किया तूने मेरे साथ वो सारी बात हम भूलाते हैं, चलो आज फिर से नए रिश्ते बनाते है। तूम रूठना मैं मनाऊंगा,तुम पूछना मैं समझाऊंगा, इस बात को आज से हम आजमाते हैं, चलो आज फिर से नए रिश्ते बनाते हैं। अपनी जिंदगी के पल-पल की सारी खबर दूँगा, अपनी सारी खुशियाँ तेरे नाम कर दूंगा, एक-साथ मिलके फिर से मुस्कुराते है, चलो आज फिर से नए रिश्ते बनाते हैं। दूसरे की सुनाई बाते हम यकीन क्यों करे, गलतफहमियां मिटाने के लिए एक-दूसरे से बात क्यों न करें, जिंदगी का वो गीत फिर से आज गाते हैं, चलो आज फिर से नए रिश्ते बनाते हैं। #NewRelation #DecemberChallengeDay20