Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर शक्श कुछ जज्बात दबाकर रखता है अपने कुछ राज सबस

हर शक्श कुछ  जज्बात दबाकर रखता है
अपने कुछ राज सबसे छुपा कर रखता है
लोग कहते है मुझसे तुम तो खुद एक राज हो
सुन सके तेरे बोल ऐसा कोई तो साज हो
जवाब हमेसा सटीक रहता है मेरा
बयां करने पड़े इतना कोई राज नही गहरा 
कोई जान ले तो रहस्य कैसा होगा
मेरा दुख तुम्हारा हास्य ही तो होगा
चलो मान भी लूं मैं की तुम हो मेरे अपने
खोल भी दूंगा मैं अपने सारे राज सारे सपने
मेरे जज्बात सुन खुद को संभाल पाओगे क्या
मेरे हमराज की तरह छोड़ तो नहीं जाओगे ना
एक ही तो था जो मेरी परछाई बना हर स्थान पर
खो गया साया मेरा आती देख धूप मकान पर #Neerajjangra #best_poetry #PoetryOnline #Love_a_mental_disease #Love #lost #youandme #friends #hamraj  #nojoto2020
हर शक्श कुछ  जज्बात दबाकर रखता है
अपने कुछ राज सबसे छुपा कर रखता है
लोग कहते है मुझसे तुम तो खुद एक राज हो
सुन सके तेरे बोल ऐसा कोई तो साज हो
जवाब हमेसा सटीक रहता है मेरा
बयां करने पड़े इतना कोई राज नही गहरा 
कोई जान ले तो रहस्य कैसा होगा
मेरा दुख तुम्हारा हास्य ही तो होगा
चलो मान भी लूं मैं की तुम हो मेरे अपने
खोल भी दूंगा मैं अपने सारे राज सारे सपने
मेरे जज्बात सुन खुद को संभाल पाओगे क्या
मेरे हमराज की तरह छोड़ तो नहीं जाओगे ना
एक ही तो था जो मेरी परछाई बना हर स्थान पर
खो गया साया मेरा आती देख धूप मकान पर #Neerajjangra #best_poetry #PoetryOnline #Love_a_mental_disease #Love #lost #youandme #friends #hamraj  #nojoto2020
xmen5705771243104

N J Feels

New Creator