हर शक्श कुछ जज्बात दबाकर रखता है अपने कुछ राज सबसे छुपा कर रखता है लोग कहते है मुझसे तुम तो खुद एक राज हो सुन सके तेरे बोल ऐसा कोई तो साज हो जवाब हमेसा सटीक रहता है मेरा बयां करने पड़े इतना कोई राज नही गहरा कोई जान ले तो रहस्य कैसा होगा मेरा दुख तुम्हारा हास्य ही तो होगा चलो मान भी लूं मैं की तुम हो मेरे अपने खोल भी दूंगा मैं अपने सारे राज सारे सपने मेरे जज्बात सुन खुद को संभाल पाओगे क्या मेरे हमराज की तरह छोड़ तो नहीं जाओगे ना एक ही तो था जो मेरी परछाई बना हर स्थान पर खो गया साया मेरा आती देख धूप मकान पर #Neerajjangra #best_poetry #PoetryOnline #Love_a_mental_disease #Love #lost #youandme #friends #hamraj #nojoto2020