एक आग दहक रही है मेरे अंदर जिसमे खुद जल कर खाक हो रहा हु धुआं उठ रहा है मेरे अंदर सुबूत है मैं धीरे धीरे राख हो रहा हु। दरिया से मांगना चाहा थोड़ा पानी उसका जवाब मैं खुद खाली हो रहा हु मेरी मुफलिसी में कफ़न उड़ाने वाला कोई नही इसलिए मैं खुद को कफ़न उड़ा रहा हु मेरे कफ़न की कीमत मत पूछो मुझसे ये भी मैं उधर ला रहा हु । #cinemagraph #दहक #आग #कफ़न #yqdidi #yqbaba