उनको देखकर अक्सर बेकरारी बढ़ती थी, अब हम कैसे कहते कि हमें उनसे प्यार नहीं........ वो अब हो गए हैं किसी और के तो क्या हुआ, अब हमारा दिल भी उनके लिए बेकरार नहीं........ उनकी ज़िंदगी में किसी और की मौजूदगी से, गर उनका दिल खुश रहता है तो कोई बात नहीं..... वो किसी और की खातिर हमको भूल चुके हैं, हम उनको भूल जाएं हम इतने भी मक्कार नहीं..... ©Poet Maddy उनको देखकर अक्सर बेकरारी बढ़ती थी, अब हम कैसे कहते कि हमें उनसे प्यार नहीं........ #See#Often#Increase#Restlessness#Heart#Desparate#Presence#Live#Forget#Cunning.........