मेरे घर आई एक नन्ही परी । - रीमा अग्रवाल मेरे घर आई एक नन्ही परी साक्षी तुम बहुत जल्दी हो गई बड़ी l जैसे कल की ही बात है जब तुम मेरी गोद में आई थी , बेटियां वरदान होती ये बात नानी ने मुझको समझाई थी । मैं बहुत खुश थी तुम्हें पाकर , और पापा ने भी खुशी दिखाई थी । मेरे घर आई एक नन्ही परी साक्षी तुम बहुत जल्दी हो गई बडी l