Nojoto: Largest Storytelling Platform

#StopAcidAttacks गलती शायद मेरी थी प्यार तुम्हारा

#StopAcidAttacks  गलती शायद मेरी थी
प्यार तुम्हारा देख न सकी
इतना पाक प्यार थाशायद समझ न सकी
अब अपनी गलती मानती हूँ
क्या अब तुम अपनाओगे मुझको ?
क्या अब अपना बनाओगे मुझको ?
क्या लबों से चूमोगे मेरे होंठों को
जो अब दिखाई नहीं देते
क्या सहलाओगे अब मेरे चेहरे को ?
जिन पर अब फ़फ़ोले हैंमेरी आँखों में देखोगे आँखें डाल कर
जो अब अंदर धंस चुकी हैं ।जिनकी पलकें सारी जल चुकी हैं
चलाओगे अपनी उंगलिया मेरे गालों पर ?जिन पर पड़े छालों से 
अब पानी निकलता है,हाँ शायद तुम कर लोगे….
तुम्हारा प्यार तो सच्चा है है न ?
अच्छा !एक बात तो बताओ
ये ख्याल “तेजाब” का कहाँ से आया ?
किसी ने बताया ?
या ज़हन में तुम्हारे खुद ही आया ।

अब कैसा महसूस करते हो तुम
मुझे जलाकर ?
गौरवान्वित ?

या पहले से ज्यादा और मर्दाना ?
तुम्हें पता है
सिर्फ मेरा चेहरा जला हैजिस्म अभी पूरा बचा है,
एक सलाह दूँ ?

एक तेजाब का तालाब बनवाओ,
फिर उसमे मुझसे छलांग लगवाओ,जब पूरी जल जाउंगी मैंफिर प्यार तुम्हारा गहरा होगा 
और सच्चा होगा 

एक दुआ है…….अगले जन्म मैं तुम्हारी बेटी बनूँ
और तुम जैसा सच्चा आशिक़ ..
फिर मिले... #Acid_Attack
#Nojotohindi
#Nojoto
#Quotes
#Pain
😓😓😓😓😓😓😓😓 Poetry_girl_020 pritam aditi pandey ~ प्रसून ~ shiv dutt
#StopAcidAttacks  गलती शायद मेरी थी
प्यार तुम्हारा देख न सकी
इतना पाक प्यार थाशायद समझ न सकी
अब अपनी गलती मानती हूँ
क्या अब तुम अपनाओगे मुझको ?
क्या अब अपना बनाओगे मुझको ?
क्या लबों से चूमोगे मेरे होंठों को
जो अब दिखाई नहीं देते
क्या सहलाओगे अब मेरे चेहरे को ?
जिन पर अब फ़फ़ोले हैंमेरी आँखों में देखोगे आँखें डाल कर
जो अब अंदर धंस चुकी हैं ।जिनकी पलकें सारी जल चुकी हैं
चलाओगे अपनी उंगलिया मेरे गालों पर ?जिन पर पड़े छालों से 
अब पानी निकलता है,हाँ शायद तुम कर लोगे….
तुम्हारा प्यार तो सच्चा है है न ?
अच्छा !एक बात तो बताओ
ये ख्याल “तेजाब” का कहाँ से आया ?
किसी ने बताया ?
या ज़हन में तुम्हारे खुद ही आया ।

अब कैसा महसूस करते हो तुम
मुझे जलाकर ?
गौरवान्वित ?

या पहले से ज्यादा और मर्दाना ?
तुम्हें पता है
सिर्फ मेरा चेहरा जला हैजिस्म अभी पूरा बचा है,
एक सलाह दूँ ?

एक तेजाब का तालाब बनवाओ,
फिर उसमे मुझसे छलांग लगवाओ,जब पूरी जल जाउंगी मैंफिर प्यार तुम्हारा गहरा होगा 
और सच्चा होगा 

एक दुआ है…….अगले जन्म मैं तुम्हारी बेटी बनूँ
और तुम जैसा सच्चा आशिक़ ..
फिर मिले... #Acid_Attack
#Nojotohindi
#Nojoto
#Quotes
#Pain
😓😓😓😓😓😓😓😓 Poetry_girl_020 pritam aditi pandey ~ प्रसून ~ shiv dutt