जिंदगी नाम है उसका, मैं जिसके संग रहता हूं...... मेरे दिल की है वो धड़कन, उसे जानू मैं कहता हूं....... वो मुझसे ज्यादा, मेरा ख्याल रखती है.......💞 दो चार दिन वो जब मम्मी के जाती है...... बताऊं क्या उसकी यादें मुझे कितना सताती है........💞 मेरी बाहों के सिरहाने पर ही उसको नींद आती है..... और ना हो पास वो मेरे तो नींद मेरी उड़ जाती है......💞 उसके सपने कर दू पूरे दिल की इतनी तमन्ना है....... वो भी तो मेरे हर ख्वाब, को दिल से सजाती हैं........💞 उसकी तारीफ़ में लिखूं मैं और क्या मेरे यारों........ मेरी हर कोशिश, उसकी मोहब्बत के आगे, छोटी नजर आती है......💞💞 #mywifemylife #mywifemylove #jasmeetsingh #satgurubookdepot