नारी पुरुष प्रधान समाज ने नारी जाति को, यह कैसा सम्मान दिया? निष्प्राण मूरत की पूजा की, और गर्भ में जीवित को मार दिया!? दासी, अबला, जननी, देवी ; न जाने कितने ही उपनाम दिए? ममता की मूरत कह कहकर, उसके सारे सपने बांध दिए।। महानता की कहानियाँ गढ़कर, जिंदगी उसकी सीमित कर दी। नारी को तो सहने की आदत, दुःख से एक उफ़ तक न की!! Read Full piece in Caption.... #narishakti #mahiladiwas #nari #abla #mamtakimurat #aadhiaabadi 🌹नारी🌹 पुरुष प्रधान समाज ने नारी जाति को यह कैसा सम्मान दिया? निष्प्राण मूरत की पूजा की, और गर्भ में जीवित को मार दिया! दासी, अबला, जननी, देवी ; न जाने कितने ही उपनाम दिए? ममता की मूरत कह कहकर, उसके सारे सपने बांध दिए।।