Alone #रिज़ा प्यार जो एक पल में आकर गुज़र जाता है, वो बैहता पानी है जो लौट कर नहीं आता है। मेरा प्यार कोई शाम का गुजरता धुआं नहीं, जिसे हटा दिया और सोचा क्यूं उससे दिल लगाया नहीं। दिल के दरिया में हमारा प्यार है कोई रेत का मेहल नहीं, जिसे मिटा दिया और लिखदी कोई दांस्ता नई। किसी मोल में तुझे खरीद लूं प्यार वो सौदा नहीं, जिसमें जिस्म और जान निसार दूं प्यार वो जंग नहीं। मैं प्यार में बेवफा हो जाऊं ये मेरी रिज़ा नहीं, तू किसी और के लिए लाज़मी हो जाए वो मेरी इजाज़त नहीं। ~Tushar Agarwal #tushar_agarwal #riza #poetry #poem #kavita #hindi #hindipoetry #hindiquote #hindikavita #love