एक हम हैं जो दिल अपना, उनके नाम कर बैठे हैं............ एक वो हैं जो हमारे कत्ल का, इंतजाम करके बैठे हैं............. कुछ इस कदर सताते हैं वो, हमें आज-कल न जाने क्यों..... सुबह मिलने का वादा करके, वो आज भी शाम कर बैठे हैं.... ©Poet Maddy एक हम हैं जो दिल अपना, उनके नाम कर बैठे हैं............ #Heart#Name#Kill#Arrangement#Hurt#Nowadays#Promise##Meet#Morning#Evening.........