__हम जीतेंगे__ अपनी हदों से हम आगे निकलेंगे तय लक्ष्य के मुकाम तक पहुंचेंगे निचोड़ अपनी सारी हार को अब हम जीतेंगे हम जीतेंगे हम जीतेंगे कर लिया फैसला,अब लड़ना है हमें ईमान और मेहनत से जीतना है हमें माना गगनचुम्बी है शिखर लेकिन गगन चुम शिखर पार करना है हमें भीड़ से अलग अपनी पहचान लिखेंगे हम जीतेंगे हम जीतेंगे हम जीतेंगे हमें संघर्षों में अब पलना है आगे बाधाओं, विघ्नों से लड़ना है आगे चाहे तन थक जाए या मन रुक जाये हमें तो जीत कर दम लेना है आगे नहीं औरों से,यह रण हमारा हमसे है अस्त्र और शस्त्र हमारा केवल हममें है मिसालें दी गई हमें हज़ारों लेकिन हमारी प्रेरणा सिर्फ हममें और हममें है अपनी हार पर दृढ़ता से प्रहार करेंगे हम जीतेंगे हम जीतेंगे हम जीतेंगे #hindi #poetry #selfmotivation #हमजीतेंगे