मुहिम का उद्देश्य... वोट की अहमियत बताना कि, आपका वोट लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कितना जरूरी है। क्यों बनना चाहिए आपको इसका हिस्सा ये मुहिम आपको सिटीजन रिपोर्टर बनने का मौका देगी। आप अपने क्षेत्र की किसी समस्या या मुद्दे पर दी गई वीडियो या स्टोरी को आपके नाम और फोटो के साथ पञ्चदूत की वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे। साथ ही इस कैंपेन में शामिल होने पर आपको पञ्चदूत की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। अपनी वीडियो भी भेज सकते हैं इस मुहिम के तहत आप अपनी और अपने परिवार की वीडियो भी बना सकते हैं कि इस बार आप किन-किन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वोट करेंगे। अपनी वीडियो को सोशल मीडिया पर हमें टैग करने के साथ #MeraVoteMeriTaaqat हैशटैग का भी इस्तेमाल करते हुए अपलोड करें।