Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे लिए मेरी बस यही ख्वाहिश है.. की तेरी काबिलियत

तेरे लिए मेरी बस यही ख्वाहिश है..
की तेरी काबिलियत कुछ ऐसी हो जाए..
की तुझे हराने के लिए साजिशें भी हो..
तब भी तेरा बाल भी बांका न हो..

you're my all time champ 🏆🏆
और इसीलिए तुझे जमानें की नजरों से दूर रखना चाहता हूं..
तेरी और हर बार सिर्फ़ तेरी जीत चाहता हूं..
चाहता हूं की तेरी आवाज़ में वो दहाड़ हो..
जिससे गूंज उठे ये चमन..
तेरी बेमिसाली की मिसाल दी जाए..
बस मेरी यही तमन्ना है..
मुक्कमल हो तेरा हर इक ख़्वाब..

@BE THE BESTEST EVER 🏆🏆@
🤜🤛🤜🤛
@IMYI@

©इक _अल्फाज़@airs
  #Dussehra2020