जिंदगी भी ना बहुत अजीब है अपना अलग रंग ही दिखाती है कई रिश्तो से सजी इस जिंदगी मे जब सच मे जरूरत होती है अपनो की तो रिश्ते क्या दूर तक रिश्तो की परछाई भी नजर नही आती है कोई किसी के लिए कुछ कर नही सकता पर बुरे वक्त मे हम अकेले नही है कोई है जो हमे गिरने नही देगा ये एहसास ही मन की तन्हाइयों को उम्मीद की किरणो से भर जाती है। अपने रिश्तो मे खुद को तलाशिए उपहार तो गैरों से भी मिलते है दिल से रिश्ता निभाना चाहते है तो उपहार नही अपने रिश्तो को अपना वक्त दीजिए अपना साथ दीजिए। #rishte_ki_dorr #rishtonkiehmiyat