एक वो बच्चा जिसके पास पहनने के लिए इतने सारे कपड़े , फिर भी उसके माता पिता बोलते हैं कि ये कुछ खाता नहीं , खेलने के लिए इतने सारे खिलौने की दूसरे खिलौनों की ज़िद करते ही मांग पूरी हो जाती है , उधर एक वो गरीब बच्चा जिसके नन्हे हाथ नन्हे पैर खेलने खाने की उम्र में उसके हाथ में लोगों ने फावड़ा थमा काम थमा दिया , ये क्यों हुआ इसका एकमात्र कारण उसकी गरीबी , जिन जगहों पर बच्चों से परिश्रम करवाया जाता है वो ये नहीं सोचते उनके भी बच्चे है क्या हम एक छोटा हिस्सा यूं बच्चों की खुशी के लिए नहीं कर सकते उन मासूमों के चेहरे की मुस्कान जो शायद आपकी हर थकान मिटा दे ये वक़्त कहने का नहीं कुछ करने का उन गरीब बच्चों की आवाज़ बनने का है #antichildlabourday #योगिता #नोजोटो #Nojoto