तेरे चेहरे को पल पल निहारते हैं। तेरा चेहरा बार बार दिल में उतारते हैं। खुद को संभालते संभालते तुम्हे दिल दे बैठे। तुम एक झलक देख लो इसलिये खुद को संवारते हैं। शायरः-शैलेन्द्र सिंह यादव #NojotoQuote शैलेन्द्र सिंह यादव की शायरी तेरे चेहृरे को पल पल निहारते हैं।