बस इतनी सी ख्वाहिश है - कुमार चलते चलते यूँ ही तेरा मेरा खो जाना, फ़िर एक दूजे की बाहों में सो जाना। तेरे लबों को दे दे मेरे लबों का आशियाना, मेरा दिल बने तेरे दिल का ठिकाना। आँखे दे तेरी, मेरे पलकों को नज़राना, मिज़ाज़ हो दोनों का अशिकाना शायराना। #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #हिंदी #hindi #poem #YQPoem #Love #affection #Kissess #सोना #खोना #अशिकाना