Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन में थे अन्तर्द्वन्द बहुत अधरों पे मोहक मुस्कान

मन में थे अन्तर्द्वन्द बहुत
अधरों पे मोहक मुस्कान रही,
            कभी चक्रधर,कभी गिरधर 
           और कभी सखा सुदामा की आन रही।
कैसे जी लेते हो किरदार विविध
कैसे तुम मुस्काते हो ?
                  हे सखे तूँ है अनुपम,अद्भुत
                   दिल रोता है तुम हँसतें जाते हो। #शून्य #मेरा_जिगरी 
#तुम्हारेलिए
 #दोस्तीहमारी #दोस्त_हो_तुम #अन्तर्द्वन्द 
#अनमोल_रिश्ता #ऐसेहीहँसतेरहना 

✍🏼 मेरे जिगरी दोस्त के लिये ।
शुक्रिया मेरे यारा ।🙏🏼🙏🏼🙏🏼
मन में थे अन्तर्द्वन्द बहुत
अधरों पे मोहक मुस्कान रही,
            कभी चक्रधर,कभी गिरधर 
           और कभी सखा सुदामा की आन रही।
कैसे जी लेते हो किरदार विविध
कैसे तुम मुस्काते हो ?
                  हे सखे तूँ है अनुपम,अद्भुत
                   दिल रोता है तुम हँसतें जाते हो। #शून्य #मेरा_जिगरी 
#तुम्हारेलिए
 #दोस्तीहमारी #दोस्त_हो_तुम #अन्तर्द्वन्द 
#अनमोल_रिश्ता #ऐसेहीहँसतेरहना 

✍🏼 मेरे जिगरी दोस्त के लिये ।
शुक्रिया मेरे यारा ।🙏🏼🙏🏼🙏🏼