अब भागना छोड़ दिया है.. नाता सबसे तोड़ लिया है.. सबको दिख रही है मेरी खामियां.. पर क्या सुनाई नहीं दे रही मेरी खामोशियां? अब डर नहीं अकेले रहने से.. उम्मीद अब हमें नहीं किसी से.. ज़िन्दगी मेरी दफ़न होने लगी हैं, सिसकियां भी अब ये खोने लगीं हैं। #भागना #छोड़ #नाता #तोड़ #मेरी #खामियां #सुनाईनहीं #खामोशियां #डर #अकेले #रहने #उम्मीद #ज़िन्दगी #दफ़न #सिसकियां #खोने #लगीं