मिल ही जायेगा कभी दिल को यकीं रहता है, पंछी लाख उड़े हवाओं में मगर ठिकाना जमीं रहता है... मिलता ही नहीं ताल्लुक उसके और मेरे दर्मियां कभी, इस जंग में मैं कहीं तो वो कहीं रहता है... बहुत चुभता है लहज़ा उसका हसरत-ए-दिल को मेरे, फिर भी इन आंखों में ख़्वाब बस वहीं रहता है... सूखते ही नहीं अश्क जुदाई से उसके कभी, बस इस आंख का आसू उसके खातिर हसीं रहता है... और प्यार में हरदम फैसला बस एक ही रहता है, मैं गलत मतलब गलत बस वोहीं सहीं रहता है...!! ये दुःख मुझे मेरे सुखों से भी प्यारा दुःख है, क्यूंकि इस बार ए दुःख 💚तुम्हारा💚 दुःख है...!! . . . . . .