आपने कई तरह के मेले देखे होंगे जैसे, दुर्गा पूजा मेला, ईद का मेला। लेकिन क्या आपने कभी मज़दूर मेला देखा है? अगर नहीं देखा तो आइये और अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस के रोज़ सेमापुर बाज़ार, बरारी प्रखंड, ज़िला कटिहार में हो रहे मज़दूर मेले में शिरकत करें।
#मज़दूर_दिवस#समाज