शिक्षक वो नही होते है जो केवल पढाते है शिक्षक वो होते है जब हम भटक जाते है जीवन की राहों मे तो हमें सही राह दिखाते है कभी दोस्त बनकर तो कभी मार्गदर्शक बनकर क्या सही और क्या गलत है हमारे लिए हमें ये समझाते है शिक्षक के रुप अनेक है जिनकी ना होती कोई सटीक परिभाषा है शिक्षक तो राह का पत्थर भी होता है जो हमें राह पर संभलकर चलने को कहता है शिक्षक विधार्थी जीवन का प्रकाश है जो उसके जीवन के अंधकार को खोता है शिक्षक का ना कोई जाति ना धर्म होता है इन सबसे परे श्रेष्ठ उनका कर्म होता है । ©Ajay Sharma #HappyTeachersday # शिक्षक वो नहीं होते....... #Happyteacher' #Teachersday