Nojoto: Largest Storytelling Platform

शिक्षक वो नही होते है जो केवल पढाते है शिक्षक वो ह

शिक्षक वो नही होते है
जो केवल पढाते है
शिक्षक वो होते है
जब हम भटक जाते है
जीवन की राहों मे
तो हमें सही राह दिखाते है
कभी दोस्त बनकर
तो कभी मार्गदर्शक बनकर 
क्या सही और क्या गलत 
है हमारे लिए
हमें ये समझाते है
शिक्षक के रुप अनेक है
जिनकी ना होती
कोई सटीक परिभाषा है
शिक्षक तो राह का पत्थर भी होता है
जो हमें राह पर
संभलकर चलने को कहता है
शिक्षक विधार्थी जीवन का प्रकाश है
जो उसके जीवन के अंधकार को खोता है
शिक्षक का ना कोई
जाति ना धर्म होता है
इन सबसे परे
श्रेष्ठ उनका कर्म होता है ।

©Ajay Sharma #HappyTeachersday 

# शिक्षक वो नहीं होते.......

#Happyteacher'

#Teachersday
शिक्षक वो नही होते है
जो केवल पढाते है
शिक्षक वो होते है
जब हम भटक जाते है
जीवन की राहों मे
तो हमें सही राह दिखाते है
कभी दोस्त बनकर
तो कभी मार्गदर्शक बनकर 
क्या सही और क्या गलत 
है हमारे लिए
हमें ये समझाते है
शिक्षक के रुप अनेक है
जिनकी ना होती
कोई सटीक परिभाषा है
शिक्षक तो राह का पत्थर भी होता है
जो हमें राह पर
संभलकर चलने को कहता है
शिक्षक विधार्थी जीवन का प्रकाश है
जो उसके जीवन के अंधकार को खोता है
शिक्षक का ना कोई
जाति ना धर्म होता है
इन सबसे परे
श्रेष्ठ उनका कर्म होता है ।

©Ajay Sharma #HappyTeachersday 

# शिक्षक वो नहीं होते.......

#Happyteacher'

#Teachersday
ajaysharma9549

Ajay Sharma

New Creator