Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो सुबह से शाम फ़िर रात करती है वो नारी है कहाँ कभी

वो सुबह से शाम फ़िर रात करती है
वो नारी है कहाँ कभी आराम करती है
मौन हो सुनती है शिकवा कहाँ करती है
ऑफिस भी जाती घऱ भी संभालती है
वो बिना थके रुके सब काम करती है
उसके लिए छुट्टी का कोई दिन नहीं होता 
उसके बिना घऱ भी कोई घर नहीं होता
जानते हैं सब पर उसे कोई नहीं कहता
वो भी है ख़ास उसे ये कोई नहीं कहता
खाना अच्छा बना तारीफ़ कोई नहीं करता
पर हाँ नमक ज्यादा हो कहते कोई नहीं थकता
वो सुबह से शाम फ़िर रात करती है
वो नारी है गम कहाँ सरेआम करती है।।
     #औरत #औरत_एक_रूप_अनेक 
#yqdidi #yqhindi #life #yqlifequotes #yqdiary
वो सुबह से शाम फ़िर रात करती है
वो नारी है कहाँ कभी आराम करती है
मौन हो सुनती है शिकवा कहाँ करती है
ऑफिस भी जाती घऱ भी संभालती है
वो बिना थके रुके सब काम करती है
उसके लिए छुट्टी का कोई दिन नहीं होता 
उसके बिना घऱ भी कोई घर नहीं होता
जानते हैं सब पर उसे कोई नहीं कहता
वो भी है ख़ास उसे ये कोई नहीं कहता
खाना अच्छा बना तारीफ़ कोई नहीं करता
पर हाँ नमक ज्यादा हो कहते कोई नहीं थकता
वो सुबह से शाम फ़िर रात करती है
वो नारी है गम कहाँ सरेआम करती है।।
     #औरत #औरत_एक_रूप_अनेक 
#yqdidi #yqhindi #life #yqlifequotes #yqdiary
surabhijha3595

Surabhi Jha

New Creator