पिंपरी मनपा गीला कूड़ा अक्टूबर 22 से नहीं उठायेगी । सवाल उठता क्या कूड़े की समस्या इससे हल हो पायेगी ? शायद नहीं, ये समस्या यकीनन और भी बढ़ ही जायेगी । सोसायटियों में आपसी रंजिश को और भी बढ़ाएगी ।। जो कमेटियां ईमानदार होंगी, वे समय न निकाल पायेगी । जो चोर होंगी उनके लूटने की मात्रा बेहद बढ़ जायेगी ।। मनपा इमारत नक्शा पास करते समय ये नियम बनाये । कूड़ा प्रक्रिया व श्वान को रोटी के स्थान सुनिश्चित कराएं ।। श्वानों की बढ़ती संख्या आतंकित कर रही है । 170 लाख को कुत्तों के काटने की घटनाये घट रही है ।। मनपा ने जिम्मेदारी घटाने की ओर कदम बढाया ! अफ़सोस प्रॉपर्टी टैक्स घटाने का ख्याल भी न आया !! नागरिकों ने भी अपनी अपनी आदतें सुधारनी चाहिये ! कूड़ा घटाने की हर सम्भव कोशिश की जानी चाहिये !! घर से कपड़े की थैली पानी की बोतल ले कर चलें । दुकान से नमकीन-मीठा, घर के डिब्बों में लाया करें ।। यथा सम्भव नये सामना की पैकिंग दुकानों में छोड़ आयें । ऑनलाइन खाना मंगाने की प्रवृत्ति घटा कूड़ा घटायें ।। Image credit: Mpcnews #aaveshvaani #janmannkibaat #garbage #pcmcwriters