दुशमन दुशमन भी अजीब है, बैर हो कर भी करीब है। जो गलतियों का हिसाब रखे, सदैव सोचे हमारे बारे में। दुश्मन भी अजीब है, पास ना होकर भी करीब है। उनके वजह से हमने खुद को जाना है। उनकी दुशमनी ने हमें काबिल बनाया हैं, उनकी जलन ने ही तोह हमको तराशा हैं। दुशमन भी अजीब है, उनके वजह से हमने खुद को पाया हैं।।.... #दुश्मन #जलन #Enemy #krib