वो तो जानवर है जो कुछ नहीं कहते है, तुम्हारी दी गई हर मुश्किले चुप चाप सहते है, पर तुम्हे शर्म नही आती क्या तूम तो इंसान हो, या इंसान के अंदर अब सिर्फ शैतान रहते हैं ।। जो तुम्ने किया है उसका फल भी जरूर मिलेगा, ऊपर वाला इसका इंसाफ भी जरूर करेगा, अभी भी समय है संभल जाओ एे इंसान, वरना एक दिन तु भी एेसी ही बुरी मौत मरेगा ।। ऐसे ही नहीं फेल रहा दुनिया में ये कोरोना, पता चल रहा अब तुझे भी क्या होता अपनो को खोना, लगी है ये उन निर्दोष पशुओं की ही बद्दुआ, पड़ रहा है तुझे अब खुद की ही करनी पर रोना ।। ✒ @Namita Jain #RIPHUMANITY #Karma #shameonhuman 😔✒