फूलों से भरी है राहे,,,तुम कदम तो रखो कहीं गुदगुदी ना हो जाए,,, आज उत्तराखंड में फूलदेई फेस्टिवल है,,, पहाड़ में हर गली हर घाठी भर जाती है फूलों से,,, पेड़ों में भी फूल भर जाते हैं लाल पुष्पों की बाहर रहती है छोटे-छोटे पीले पुष्पों से क्यारी क्यारी महकी रहती है चारों तरफ खुशबू और जीवंत माहौल रहता है,,, लोग अपने दरवाजे की चौखट में फूलों से पूजा करते हैं बच्चे फूलों का त्यौहार मनाते हैं बच्चे अपने लकड़ी की कंडी में फूल भरकर सबके घर जाकर ब्लेसिंग देते हैं और ब्लेसिंग लेते हैं सब उन्हें प्यार से बहुत सारे उपहार देते हैं बहेद सुंदर त्यौहार है पहाड़ का कोना कोना फूलों से भर जाता है फूलों से खिल जाता है।