Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब सत्ताधीशों की करतूतें तुम खुद तौल लेना वो फिर स

अब सत्ताधीशों की करतूतें तुम खुद तौल लेना
वो फिर से आये हैं,तुम पट्टी आँख की खोल लेना
चंद मोहरों में कहीं बेच ना देना अपना ज़मीर तुम
तुम चुनकर पृथ्वीराज को,जयचंद की पोल खोल देना

भय,लोभ,जाति को भुलाकर,सत्यता को चुनना है
बहकावे में मत आना तुम,हमें राष्ट्रविकास को बुनना है
दिखा दो तुम अपने मत की ताकत ,हर अधर्मी भाग जायेगा
विश्वपटल पर चमकेगा भारत,जब हर मतदाता जाग जायेगा



 #nojotohindi #nojoto #trending #poetry #election2018 #poetrybyHarish
अब सत्ताधीशों की करतूतें तुम खुद तौल लेना
वो फिर से आये हैं,तुम पट्टी आँख की खोल लेना
चंद मोहरों में कहीं बेच ना देना अपना ज़मीर तुम
तुम चुनकर पृथ्वीराज को,जयचंद की पोल खोल देना

भय,लोभ,जाति को भुलाकर,सत्यता को चुनना है
बहकावे में मत आना तुम,हमें राष्ट्रविकास को बुनना है
दिखा दो तुम अपने मत की ताकत ,हर अधर्मी भाग जायेगा
विश्वपटल पर चमकेगा भारत,जब हर मतदाता जाग जायेगा



 #nojotohindi #nojoto #trending #poetry #election2018 #poetrybyHarish