दोस्ती खुद से भी करना सीखो उम्मीदों से प्यार करना सीखो कोई साथ चले तो उसके साथ चलना सीखो कोई रुक जाए तो उसे भी आगे बढ़ाना सीखो अपनेपन से सबको अपनाना सीखो.... प्यार चाहिए सबसे तो पहले सबसे प्यार निभाना सीखो... जिंदगी कोई दौर नही, तो हड़बड़ा के अकेले ही आगे निकलना ना सीखो.... खुद को कठिनाइयों में आजमाना भी सीखो.... भटकते भटकते ही सही खुद के लिए सही रास्ते बनाना सीखो... गलती भी कभी कभी करना सीखो.... कभी कभी नाउम्मीद होकर खुद पर बिगड़ना भी सीखो.... पर अगर नही हो तयारी अभी तो थोड़ा रुककर भी आगे बढ़ना सीखो.... सब ठीक हो जायेगा, हमसे ही तो हो पाएगा ये खुद को कहते रहना सीखो... इतना यकीन तो खुद से करना सीखो.... खुद के लिए कभी कभी लड़ना भी सीखो... साथ मिले न मिले किसी का विश्वास से आगे बढ़ना सीखो.... सच्ची राहों पर चलना तो सीखो.... हां माना की मुश्किल है ये मंजिल की राहें मगर पहले सफर पर तो निकलना सीखो मंजिल तुम्हारी तुम्हें मिलेगी जरूर इतना तो खुद पर भरोस करना सीखो...... भरोसा करना सीखो... मेरे अकाउंट्स के सर कहते थे, ऐसा क्यों सोचते है पहले ही की सर हमसे नही होगा आपसे ही तो होगा ऐसा क्यों नही सोचते ....तो ये कुछ lines उनके दिए हुए हर motivation के नाम.....thank you for being the most amazing guru forever sir..... #mywritingmywords #mywritingmythought #mywritingmymood #भरोसा #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi