हिन्दुस्तान की शान और आन है हिंदी, भारत मां के माथे की बिंदी है हिंदी। जन-जन की वंदनीय है हिंदी, सारे भारतीयों के लिए मां सम है हमारी हिंदी। असंख्य भारतीयों के भावों, विचारों, प्रेम, सद्भाव और एकजुटता की भाषा है हिंदी। मातृभाषा हमारी हिंदी, सुंदरता,सरलता व सौम्यता की खान और भंडार है हिंदी। वेदों का प्यार, गीता का सार, धर्म का आधार लिए प्राचीनतम भाषा है हिंदी। कवियों की वंदनीय, ऋषि मुनियों की संगिनी वैदिक और पावन भाषा है हिंदी। हिंदी की सुरीली वाणी, हमें लगे हरपल प्यारी, सभी लेखकों का अभिमान है हिंदी। हिंदी मेरी पहचान है, हिंदी में बसती हमारी जान, हिंदी का हम सब करें सदा सम्मान। -"Ek Soch" 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 📚प्रति वर्ष 14 सितंबर के दिन हम हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं। 14 सितंबर सन् 1949 को ही हिंदी को भारतीय संविधान द्वारा भारतीय गणराज्य की राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इस दिवस के अनुरूप हिंदी को बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है, इस अवसर पर 💫रचना का सार..📖 मंच हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए व हिंदी के प्रति रचनाकारों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से आज हिंदी दिवस पर उपरोक्त विषय प्रस्तुत कर रहा है..!! 💫रचना का सार..📖 मंच की ओर से आप सभी रचनाकारों को हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं..😊🙏📚 💫Collab with रचना का सार..📖 🌄रचना का सार आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों को प्रतियोगिता:-78 में स्वागत करता है..🙏🙏