आज फिर से मैं भीगी हूं शायद उन यादों में, शायद बरसात में, शायद पहले प्यार में, शायद पैग़ाम में, शायद उस हिस्से में जो कहीं खो गया था, शायद जिंदगी के हसीन पल में या शायद उस गम में की अब यह शहर सूना पड़ा हैं लेकिन आह भरी आंधी तो फ़िर भी इस बंजर जमीन को भीगा ही देती है बिना किसी किन्तु परन्तु के! #cinemagraphlove #k_shayari #barsaat #rainingtoday #bheege_alfaz #dilemma #rainythoughts #kratisha