Nojoto: Largest Storytelling Platform

यह लाल रंग वरदान है कोई अभिशाप नहीं, यह सांसों का

यह लाल रंग वरदान है कोई अभिशाप नहीं,
यह सांसों का आधार है,उन्हें रोकने का कारण नहीं,
जिंदगी बनती इससे ही हमारी तुम्हारी,कोई लज्जा का भाव नहीं,
इसका पवित्रता को पूजता सारा जहां,पर अस्मिता की पवित्रता का यह आधार नहीं,
भाव समाया दुर्गा चंडी का इसमें,पर किसी की हया का प्रमाण नहीं,
एक रंग की भाषा है दुनिया की नज़रों में इसकी,
पर इस दुनिया को चलाने का भी आधार भी वही,
आरंभ इससे इस मानव जाति का,तो अंत भी इसी से होता है,
फिर क्यूं इसके नाम पर औरत के स्वाभिमान का गला घोंटा जाता यही

sunshine #HopeMessage 
#stopvirginitytest
#Mensuration 
#womenharresment 
#whyweignoringthem 
#voice_of_heart
यह लाल रंग वरदान है कोई अभिशाप नहीं,
यह सांसों का आधार है,उन्हें रोकने का कारण नहीं,
जिंदगी बनती इससे ही हमारी तुम्हारी,कोई लज्जा का भाव नहीं,
इसका पवित्रता को पूजता सारा जहां,पर अस्मिता की पवित्रता का यह आधार नहीं,
भाव समाया दुर्गा चंडी का इसमें,पर किसी की हया का प्रमाण नहीं,
एक रंग की भाषा है दुनिया की नज़रों में इसकी,
पर इस दुनिया को चलाने का भी आधार भी वही,
आरंभ इससे इस मानव जाति का,तो अंत भी इसी से होता है,
फिर क्यूं इसके नाम पर औरत के स्वाभिमान का गला घोंटा जाता यही

sunshine #HopeMessage 
#stopvirginitytest
#Mensuration 
#womenharresment 
#whyweignoringthem 
#voice_of_heart