Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुमशुदा हो गए मैं और मेरी मुस्कान कहीं लफ़्ज़ों मे

गुमशुदा हो गए मैं और मेरी मुस्कान कहीं
लफ़्ज़ों में बंद अनगिनत शिकायतें हैं
कोशिश करूं फिर उठने की
 तो हर बार टूटती जा रही हूं
पता नहीं क्यों मैं अब खुद से रूठती जा रही हूं।

वजह खोजते हुए दिन गुजर रहें हैं
अब बिना वजह आंखें गीली कर आ रही हूं,
बस अब थक गए हूं मैं
हर बार टूटती जा रही हूं😔😰

©Sanjana Bhatt टूटती जा रही हूं 😔

#lonely #sad😔 #sanjanabhatt #poetsanjanabhatt
गुमशुदा हो गए मैं और मेरी मुस्कान कहीं
लफ़्ज़ों में बंद अनगिनत शिकायतें हैं
कोशिश करूं फिर उठने की
 तो हर बार टूटती जा रही हूं
पता नहीं क्यों मैं अब खुद से रूठती जा रही हूं।

वजह खोजते हुए दिन गुजर रहें हैं
अब बिना वजह आंखें गीली कर आ रही हूं,
बस अब थक गए हूं मैं
हर बार टूटती जा रही हूं😔😰

©Sanjana Bhatt टूटती जा रही हूं 😔

#lonely #sad😔 #sanjanabhatt #poetsanjanabhatt