Nojoto: Largest Storytelling Platform

मद्धम मद्धम सांसे कह जाती है मेरे चलने कि वजह तुम

मद्धम मद्धम सांसे कह जाती है 
मेरे चलने कि वजह तुम हो 
जी रहा ख्वाबों के जहां में बेखौफ 
तुम्हारा सुबह और रात का चुंबन सुरक्षा कवच है 
डूब जाता तुम्हारी रहस्यमयी नशीली निगाहों में
इतना कि मेरी अस्तित्व झकजोर के कहती 
निश्छल प्रेम की परिभाषा तुम हो 
कभी कभी तो लगता है तुम बस मेरी प्रेमिका नहीं माँ हो ,पुकार लगा देता हूं जैसे मै शिशु हूं
तुम और मैं अलग नहीं 
तुम मेरी बाहों में और मैं तुम्हारी सांसों में 
व्याप्त हूं ।
..........................❤ #पागल_प्रेमी 
#प्रेमी_मन 
#dedicatedtosomeone 
😘😘😘😘😘😘😘
.............❤..........k
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu
मद्धम मद्धम सांसे कह जाती है 
मेरे चलने कि वजह तुम हो 
जी रहा ख्वाबों के जहां में बेखौफ 
तुम्हारा सुबह और रात का चुंबन सुरक्षा कवच है 
डूब जाता तुम्हारी रहस्यमयी नशीली निगाहों में
इतना कि मेरी अस्तित्व झकजोर के कहती 
निश्छल प्रेम की परिभाषा तुम हो 
कभी कभी तो लगता है तुम बस मेरी प्रेमिका नहीं माँ हो ,पुकार लगा देता हूं जैसे मै शिशु हूं
तुम और मैं अलग नहीं 
तुम मेरी बाहों में और मैं तुम्हारी सांसों में 
व्याप्त हूं ।
..........................❤ #पागल_प्रेमी 
#प्रेमी_मन 
#dedicatedtosomeone 
😘😘😘😘😘😘😘
.............❤..........k
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator