तुम्हें पाने की राह में कब से खड़ा है दिल तुम्हें पाने की जिद पर अड़ा है दिल तेरे बिन ये जिंदगी जहन्नुम सी लगती है तेरा हाथ थाम कर जन्नत के इंतजार में खड़ा है दिल तुम्हे पाने की जिद पर अड़ा है दिल कर रहा है दिल, तेरी हां का इंतजार तू हां कर उसे, थाम उसका हाथ जन्नत की और रुखसत कर ले। Indrajeet singh Tumhe pane ki jid per ada hai dil